ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एसडीएम राजपुरा ने सेहत विभाग व जल सप्लाई टीम के साथ किया गांव चंगेरा का दौरा

एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता ने सेहत विभाग व जल सप्लाई विभाग की टीम के साथ गांव चंगेरा का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि बनूड़ से सूचना मिली थी कि पीने वाले पानी में दूषित जल मिलने के...
अस्पताल में एक मरीज का हाल जानते एसडीएम अविकेश गुप्ता व अन्य अधिकारी।-निस
Advertisement

एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता ने सेहत विभाग व जल सप्लाई विभाग की टीम के साथ गांव चंगेरा का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि बनूड़ से सूचना मिली थी कि पीने वाले पानी में दूषित जल मिलने के कारण कुछ लोगों को उल्टियां व दस्त आदि की तकलीफ हुई थी। उनके साथ डाॅ. सुमित सिंह, डाॅ. परमदीप कौर व जल सप्लाई विभाग के कार्यकारी इंजीनियर जेएस संधू भी मौजूद थे। एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता ने बताया कि सेहत विभाग की टीमों की ओर से डायरिया के बारे सर्वे किया जा रहा है, इसके अलावा कलोरीन की गोलियां व ओआरएस के पैकेैट बांटे जा रहे हैं। सर्वे के दौरान 12 केस मिले हैं। सभी मरीजों को सिविल अस्पताल राजपुरा में दाखिल करवाया गया है और एक मरीज प्राइवेट अस्पताल में दाखिल है। पीने वाले साफ पानी के टैंकर भी गांव में पहुंचा दिये गये हैं। इस मौके पर डाॅ. सुमित सिंह ने बताया कि एक याहं के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की चंडीगढ़, सेक्टर-32 अस्पताल में संदिग्ध हालातों में मौत हुई है और अस्पताल से रिकार्ड मांगा गया है।

Advertisement
Advertisement