मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एसडीम गिरफ्तार

बटाला में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
Advertisement
बटाला में विभिन्न सरकारी काम करने वाले एक ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने एसडीएम बटाला विक्रमजीत सिंह पंथे को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के घर की तलाशी के दौरान विजिलेंस ने 50 हजार की रिश्वत राशि के अलावा 13.50 लाख रुपये कैश बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो रेंज अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता अमरपाल सिंह, निवासी बीसीओ कॉम्प्लेक्स बटाला ने बताया कि उसने नगर निगम में सड़कों के पैच वर्क और मरम्मत का काम किया था। इसके दो बिल बने187483 रुपये और 185369 रुपये यानी कुल 372852 रुपये बने। पेमेंट के लिए जब वह कमिश्नर (एसडीएम) से मिला तो कमिश्नर ने बिल का 10 फीसदी (करीब 37 हजार रुपये) रिश्वत देने की मांग की और इसके लिए एसडीओ रोहित उप्पल से मिलने को कहा।

Advertisement

इसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा किए गए लाइट एंड साउंड शो व कैमरा कार्य का 181543 रुपये बकाया था। इस तरह कुल बकाया 5,54,395 रुपये बनता था। इस संबंध में दोबारा मिलने पर कमिश्नर ने 9 फीसदी रिश्वत देने की बात कही। रिश्वत देने से इनकार करते हुए शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो यूनिट गुरदासपुर से संपर्क किया और 50 हजार रुपये ट्रैप मनी के रूप में पेश कर बयान दर्ज कराया। छापेमारी में कमिश्नर विक्रमजीत सिंह पंथे को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया गया।

विजिलेंस के डीएसपी गुरदासपुर शरणजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

 

Advertisement
Show comments