Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्कूल में लगा स्काउट एंड गाइड कैंप

स्थानीय मैक्स आर्थर मैकॉलिफ पब्लिक स्कूल में छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्काउट एंड गाइड कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्काउट गाइड्स, कब्स और बुलबुल ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
 एमएएम स्कूल के छात्र स्काउट एंड गाइड कैंप में भाग लेते हुए।
Advertisement

Advertisement

स्थानीय मैक्स आर्थर मैकॉलिफ पब्लिक स्कूल में छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्काउट एंड गाइड कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्काउट गाइड्स, कब्स और बुलबुल ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और विभिन्न गतिविधियों में अपनी भागीदारी दिखाई।

Advertisement

यह कैंप नरेंद्र सिंह, असिस्टेंट जिला ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर और बूटा राम , जिला ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कब्स और बुलबुलों के लिए कब्स सेल्यूट, बुलबुल सेल्यूट, कब्स साइन, कब्स प्रार्थना, बायां हाथ मिलाना, झंडा गीत, अभिवादन, स्काउट ताली बजाने के अभ्यास के साथ-साथ टीमवर्क को भी विकसित करने के लिए इंटरएक्टिव गेम्स भी करवाई गईं । इसके अतिरिक्त तरनवीर सिंह, अर्पिता आर्य, समर मट्टू और जपनूर सिंह को गोल्डन एरो पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर मोनिका मल्होत्रा ने इस कैंप को सफल बनाने के लिए उपस्थित रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया।

Advertisement
×