पंजाबी विश्वविद्यालय में स्कॉटिश लेखक सैम डेलरिंपल ने छात्रों से की बातचीत
पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के अंग्रेज़ी विभाग में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत प्रसिद्ध स्कॉटिश लेखक और इतिहासकार सैम डेलरिंपल ने छात्रों और शोधार्थियों के साथ संवाद किया।
वे एक दिन पूर्व “वार्षिक प्रो. बी. आर. राव स्मृति व्याख्यान” देने के लिए विश्वविद्यालय आए थे। संवाद सत्र में उन्होंने आधुनिक एशिया के विभाजन और विस्थापन के इतिहास पर विचार साझा किए, जो उनकी चर्चित पुस्तक “शैटरड लैंड्स” का मुख्य विषय है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया और अंग्रेज़ी विभाग के प्रयासों की सराहना की। विभागाध्यक्ष डॉ. धरमजीत सिंह ने स्वागत भाषण दिया, जबकि सत्र का संचालन डॉ. नवजोत खोसला ने किया।
संवाद का समापन विभाजन पर आधारित एनिमेटेड श्रृंखला ‘लॉस्ट माइग्रेशन’ के प्रदर्शन के साथ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, शोधार्थी और संकाय सदस्य उपस्थित रहे और लेखक से विचार-विमर्श किया।
पंजाबी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की शोध, एआई तकनीक से त्वचा कैंसर की पहचान अब होगी आसान
