Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Science Exhibition : सरकारी स्कूल माछीवाड़ा में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

समराला, 16 जनवरी (निस) : विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अाविष्कार अभियान के तहत शिक्षा विभाग पंजाब की पहल और निर्देशों के अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माछीवाड़ा में नोडल अधिकारी हरनीत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माछीवाड़ा में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र और अध्यापक।-निस
Advertisement

समराला, 16 जनवरी (निस) : विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अाविष्कार अभियान के तहत शिक्षा विभाग पंजाब की पहल और निर्देशों के अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माछीवाड़ा में नोडल अधिकारी हरनीत सिंह भाटिया की अगुवाई में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर निरंजन कुमार की देखरेख में इन प्रदर्शनियों में माछीवाड़ा ब्लॉक-1 और 2 के मिडल और हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मध्यम और उच्च वर्गों के विभिन्न थीम के तहत मध्यम वर्ग में सरकारी कन्या स्कूल माछीवाड़ा, पंजगराइयां, रहीमाबाद कलां, हम्बोवाल बेट और मिडल स्कूल छौड़ीआं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक-2 के सरकारी स्कूल उप्पलां, भट्टियां, भमा खुर्द, पवात और तखरां के विद्यार्थी अग्रणी रहे। उच्च वर्ग के विभिन्न थीम के तहत सरकारी स्कूल माछीवाड़ा, लुबानगढ़ और शेरपुर बेट, सहजोमाजरा, पवात, बहलोलपुर और तखरां के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सहायक कोऑर्डिनेटर के रूप में मास्टर निर्मल सिंह और अमनदीप कौर ने भूमिका निभाई। जीतने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को ब्लॉक नोडल अधिकारी प्रिंसिपल हरनीत सिंह भाटिया और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर निरंजन कुमार द्वारा प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए। स्कूल के प्रिंसिपल निरंजन कुमार को ब्लॉक नोडल अधिकारी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में अनुराग जोशी, प्रभसिमरन जीत सिंह, हरविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, मनिंदर कौर और मनोज कुमार जोशी ने जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षिका गुरप्रीत कौर और नवनीत कौर ने विशेष सहयोग दिया।

Advertisement

Advertisement
×