मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूल बस पलटी, कंडक्टर की मौत

बरनाला, 10 जुलाई (निस) बरनाला जिले में एक स्कूल बस हादसाग्रस्त हो गई जिसमें कंडक्टर की बस के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 35 बच्चे सवार...
Advertisement

बरनाला, 10 जुलाई (निस)

बरनाला जिले में एक स्कूल बस हादसाग्रस्त हो गई जिसमें कंडक्टर की बस के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे। हादसा महलकलां में हुआ। बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। बस एक निजी स्कूल की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस चालक ने आगे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी को साइड देने की कोशिश की तो बस खेतों में पलट गई। इस मौके पर एकत्र लोगों ने बच्चों और कंडक्टर को बाहर निकाला। कंडक्टर को महलकलां के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह जानकारी देते हुए बस चालक हरपिंदर सिंह ने बताया कि वह कलाल माजरा से स्कूली बच्चों को छोड़कर महलकलां से किरपाल सिंह वाला गांव जा रहा था। इस दौरान सामने से एक तेज रफ्तार गाड़ी आ रही थी। उसे रास्ता देने के लिए बस को साइड में किया। बारिश से सड़क धंसने से बस खेत में पलट गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments