मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्काॅलर्ज़ पब्लिक स्कूल ने स्केटिंग में जीतीं 6 ट्राफियां

राजपुरा (निस) : स्काॅलर्ज़ पब्लिक स्कूल, राजपुरा के खिलाड़ियों ने राजपुरा के एंजल वैली स्कूल में आयोजित मोटिवेशनल ओपन स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और 6 ट्राफियां अपने नाम कीं। अंडर-5 की आयु वर्ग की रेस में अर्पिता...
स्केटिंग में ट्राॅफी जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ स्कूल के प्रबंधक। -निस
Advertisement

राजपुरा (निस) :

स्काॅलर्ज़ पब्लिक स्कूल, राजपुरा के खिलाड़ियों ने राजपुरा के एंजल वैली स्कूल में आयोजित मोटिवेशनल ओपन स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और 6 ट्राफियां अपने नाम कीं। अंडर-5 की आयु वर्ग की रेस में अर्पिता ने पहला स्थान प्राप्त कर ट्राॅफी जीती। अंडर-10 की रेस में अनमोल सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ट्राॅफी जीती। अंडर-11 की रेस में कीरत सैनी ने पहला स्थान प्राप्त कर ट्राॅफी जीती। अंडर-12 की रेस में सार्थक ने प्रथम और हरमन सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त कर ट्राॅफी जीती। अंडर-14 की रेस में अभिजात ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ट्राॅफी जीती। विद्यार्थियों की इस जीत पर स्कूल के चेयरमैन तरसेम जोशी, डायरेक्टर सुदेश जोशी व प्रिंसिपल भारती ने स्केटिंग कोच संदीप कुमार और गुरदीप सिंह को सफलता का श्रेय देते हुए बधाई दी और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments