स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल, राजपुरा ने दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया
स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल, राजपुरा में दीपावली का पर्व अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। यह पावन पर्व सुख, समृद्धि, प्रेम, आशा और प्रकाश का प्रतीक है, और इसी भावना को आत्मसात करते हुए विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का...
स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल, राजपुरा में दीपावली का पर्व अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। यह पावन पर्व सुख, समृद्धि, प्रेम, आशा और प्रकाश का प्रतीक है, और इसी भावना को आत्मसात करते हुए विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय परिसर को विद्यार्थियों ने दीयों, फूल मालाओं और रंग-बिरंगी लाइटों से सुंदरता से सजाया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन श्री तरसेम जोशी एवं डायरेक्टर सुदेश जोशी द्वारा दीप प्रज्वलन और देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना से किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों और अध्यापकों ने मिलकर मधुर स्वर में आरती गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
छात्रों द्वारा "आई दिवाली, बधाई हो बधाई हो" जैसे गीतों पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें सभी ने खूब सराहा।
प्रतियोगिताएं और विजेता:
- दीया डेकोरेशन और कार्ड मेकिंग स्पर्धा में:
- प्रथम स्थान: खुशप्रीत कौर (कक्षा 8)
- द्वितीय स्थान: जशनप्रीत कौर (कक्षा 8) व मनरूप कौर (कक्षा 6)
- तृतीय स्थान: स्वर्णदीप कौर व नवलीन कौर (कक्षा 8)
- सांत्वना पुरस्कार: एशमनदीप कौर (कक्षा 6) व योगिता (कक्षा 8)
रंगोली प्रतियोगिता में हाउसेज़ के प्रदर्शन में:
- प्रथम स्थान: ग्रीन हाउस
- द्वितीय स्थान: यैलो हाउस
- तृतीय स्थान: रेड हाउस व ब्लू हाउस
विजेता विद्यार्थियों को डायरेक्टर सुदेश जोशी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में सुदेश जोशी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और बच्चों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने तथा इको-फ्रेंडली और प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया।
स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल , राजपुरा के विद्यार्थियों ने ताइक्वांडो में जीते 5 स्वर्ण पदक