मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोगों के खातों से चार करोड़ लेकर फरार हुआ एसबीआई का क्लर्क

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की सादिक शाखा में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक क्लर्क ने ग्राहकों के खातों, सावधि जमा और क्रेडिट लिमिट से करोड़ों रुपये निकाल कर फरार हो गया। एसबीआई क्लर्क अमित...
Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की सादिक शाखा में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक क्लर्क ने ग्राहकों के खातों, सावधि जमा और क्रेडिट लिमिट से करोड़ों रुपये निकाल कर फरार हो गया। एसबीआई क्लर्क अमित ढींगरा फिलहाल फरार है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात (बैंक धोखाधड़ी) का मामला दर्ज किया गया है। फरीदकोट के डीएसपी तरलोचन सिंह के अनुसार, अब तक की जांच में लगभग 70 ग्राहकों के खातों से लगभग 4 करोड़ रुपये निकाले जाने का पता चला है। ‌‌‌‌‌‌यह मामला तब सामने आया जब बुधवार को कई ग्राहक बैंक पहुँचे और उन्हें पता चला कि उनके खातों से बिना उनकी जानकारी के पैसे निकाल लिए गए हैं। बैंक के बाहर अफरा-तफरी मच गई। कई बुजुर्ग और महिलाएं रोते हुए अपनी जीवन भर की कमाई लुट जाने की बात कह रही थीं। जाँच में यह भी पता चला कि बैंक रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की गई थी, जिसके कारण अनधिकृत निकासी, सावधि जमा राशि समय से पहले बंद होने और पैसे को कहीं और भेजने की घटनाएँ हुईं। पीड़ित परमजीत कौर ने बताया कि उनकी 22 लाख रुपये की संयुक्त सावधि जमा (एफडी) धोखाधड़ी से निकाल ली गई। एक अन्य ग्राहक, संदीप सिंह ने बताया कि उनके चार सावधि जमा (एफडी), जिनमें से प्रत्येक की कीमत 4 लाख रुपये थी, अब केवल 50,000 रुपये रह गए हैं।

सादिक गांव के पूर्व सरपंच बलजिंदर सिंह ढिल्लों और अन्य बैंक ग्राहकों ने पूरे मामले की गहन जांच की मांग की है। इस बीच, बैंक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी ग्राहकों का पैसा समय पर वापस कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments