Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने सतिंदर सरताज : सरहदी गांवों तक राहत लेकर पहुंची फाउंडेशन की टीम

बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने सतिंदर सरताज : सरहदी गांवों तक राहत लेकर पहुंची फाउंडेशन की टीम। पंजाब के फाजिल्का जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मशहूर पंजाबी गायक व कलाकार डॉ. सतिंदर सरताज ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सतिंदर सरताज की टीम राशन वितरित करती हुई। -निस
Advertisement

बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने सतिंदर सरताज : सरहदी गांवों तक राहत लेकर पहुंची फाउंडेशन की टीम। पंजाब के फाजिल्का जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मशहूर पंजाबी गायक व कलाकार डॉ. सतिंदर सरताज ने एक मिसाल कायम की है। डॉ. सतिंदर सरताज फाउंडेशन की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर सरहदी गांवों में राहत सामग्री वितरित की और करीब 500 परिवारों की मदद की।

सतलुज दरिया में जलस्तर बढ़ने के कारण फाजिल्का के कई गांव बुरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। खेत जलमग्न हो गए हैं, घरों में पानी भर गया है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे संकट के समय में फाउंडेशन के वालंटियर कावांवाली पुल के रास्ते सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में पहुंचे और जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल, तेल, चीनी, नमक, साबुन, पैक्ड पानी समेत अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की।

Advertisement

फाउंडेशन के प्रतिनिधि मनीष वैय्यर ने बताया कि डॉ. सरताज समाज सेवा को हमेशा प्राथमिकता देते हैं और इसी सोच के तहत यह राहत कार्य चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, फाउंडेशन लगातार गांवों का दौरा करता रहेगा।

गांववासियों ने इस मदद को संकट की घड़ी में संजीवनी बताया और कहा कि जहां सरकारी सहायता पहुंचने में देरी हो रही है, वहां सरताज फाउंडेशन ने तुरंत कदम उठाकर भूख से जूझते लोगों को राहत दी है।

चंडीगढ़ से आई फाउंडेशन की टीम में चिराग धींगड़ा, गैरी राजेवाल, रजत शाह जग्गी, गगन जोसन, अक्षय गोयल, अंकित फुटेला, वैभव अनेजा, चिराग सेठी, प्रिंस फुटेला शामिल रहे। प्रशासन की ओर से फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधु व सहायक कमिश्नर अमनदीप सिंह मावी ने इस मानवीय प्रयास के लिए टीम का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
×