मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरपंच निलंबित, विदेश में बैठे‌ फर्जी हस्ताक्षर कर भरा था नामांकन

मोगा जिले की एक महिला सरपंच को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ गया। विभागीय पड़ताल के बाद गांव चुग्गा खुर्द में महिला सरपंच कुलदीप कौर को निलंबित किया गया है। महिला सरपंच कुलदीप कौर ने विदेश में रहते हुए...
Advertisement

मोगा जिले की एक महिला सरपंच को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ गया। विभागीय पड़ताल के बाद गांव चुग्गा खुर्द में महिला सरपंच कुलदीप कौर को निलंबित किया गया है। महिला सरपंच कुलदीप कौर ने विदेश में रहते हुए फर्जी तरीके से चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष अक्तूबर में सरपंच चुनाव के दौरान कुलदीप कौर ने विदेश में रहते हुए सरपंच उम्मीदवार के तौर पर फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी फाइल तैयार की थी। इस मामले में नवंबर 2024 में विरोधी सरपंच उम्मीदवार जसविंदर कौर के पति परमपाल सिंह ने एसएसपी मोगा को शिकायत दी थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने महिला सरपंच कुलदीप कौर सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद जिला पंचायत विभाग ने जांच रिपोर्ट डायरेक्टर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को भेजी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कुलदीप कौर को निलंबित कर दिया गया है। डीडीपीओ रजनीश गर्ग ने बताया कि कुलदीप कौर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, जिसकी जांच डायरेक्टर ने की थी। फिलहाल अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है

Advertisement
Advertisement