सरपंच चुनाव : रंजिश के चलते पड़ोसी की गोली मारकर हत्या
संगरूर जिले के गांव काकड़वाल में सरपंच चुनाव की पुरानी रंजिश ने खून-खराबे का रूप ले लिया। गांव निवासी पवित्र सिंह की उसके पड़ोसी सरबजीत सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बीती रात दोनों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और सरबजीत ने गोली चला दी। सीने में गोली लगने से पवित्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और सिविल अस्पताल धुरी ले जाते समय डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, सरबजीत सिंह की पत्नी पिछला पंचायत चुनाव हार गई थी और तभी से उसका पवित्र सिंह से झगड़ा चल रहा था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपी शराब के नशे में अक्सर गाली-गलौज और धमकियां देता था। करीब ढाई महीने पहले ग्रामीणों ने सदर धुरी थाने में लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई होती तो यह वारदात टल सकती थी। इस पर डीएसपी धूरी ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच होगी।