सोने की लूट में सरपंच समेत 2 और गिरफ्तार
बठिंडा (निस) संगरूर रेलवे स्टेशन से रविवार को पौने 2 करोड़ रुपये का सोना लूटने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बठिंडा पुलिस ने आज तीन किलो 765 ग्राम सोना लूट मामले में सरपंच समेत 2 और आरोपियों...
Advertisement
बठिंडा (निस)
संगरूर रेलवे स्टेशन से रविवार को पौने 2 करोड़ रुपये का सोना लूटने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बठिंडा पुलिस ने आज तीन किलो 765 ग्राम सोना लूट मामले में सरपंच समेत 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुजरात की श्रीब्राइट मजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी राजू से तीन किलो 765 ग्राम सोना लूटने के मामले में पुलिस ने सरपंच जयराम वासी रायपुर जिला फाजिल्का और निशान सिंह वासी सराव बोदला मुक्तसर को गिरफ्तार किया है। सोना लूटने की यह घटना संगरूर रेलवे स्टेशन पर हुई थी और इसमें दो पुलिसकर्मी सहित कुल 3 लोग शामिल हैं। बठिंडा सिविल लाइन पुलिस टीम ने बीबीवाला रोड बठिंडा के नार्थ एस्टेट पर नाकाबंदी दौरान 3 किलो 765 ग्राम सोने के आभूषण बरामद करते हुए आरोपी पुलिस कांस्टेबल आशीष कुमार को पकड़ा था।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

