Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘सरबत दा भला’ चैरिटेबल ट्रस्ट ने पहुंचाया 20 टन चारा

बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के लिए निरंतर सेवा कार्य निभा रहे ‘सरबत दा भला’ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. एस.पी सिंह ओबरॉय की ओर से भेजा गया 20 टन सूखा चारा पशुओं के लिए रविवार को अजनाला क्षेत्र...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अजनाला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशु चारे का ट्रक रवाना करते ‘सरबत दा भला’ चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य। -निस
Advertisement

बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के लिए निरंतर सेवा कार्य निभा रहे ‘सरबत दा भला’ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. एस.पी सिंह ओबरॉय की ओर से भेजा गया 20 टन सूखा चारा पशुओं के लिए रविवार को अजनाला क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित पशु पालकों को वितरित किया गया। डॉ. एस.पी सिंह ओबरॉय ने कहा कि पंजाब इस समय बहुत ही मुश्किल दौर में से गुजर रहा है। इसलिए हमारा सभी का और विशेषतः एनआरआई भाइयों का बड़ा कर्तव्य बनता है कि हम बाढ़ से प्रभावित अपने लोगों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि रविवार को ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हेर और महासचिव मनप्रीत सिंह संधू चमियारी की मौजूदगी में रमदास, चमियारी, जस्सर, गग्गोमाहल, मंदरावाली, तंगई सिघोंके, नया गांव, हरड़ कला, हरड़ खुर्द और अजनाला में प्रभावित पशुपालकों को 20 टन सूखा चारा बांटा।

Advertisement
Advertisement
×