संजीव अरोड़ा ने केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मुलाकात की
पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री संजीव अरोड़ा ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और उनके समक्ष राज्य के उद्योग संबंधी मुद्दों को उठाया। आज यहां एक...
पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री संजीव अरोड़ा ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और उनके समक्ष राज्य के उद्योग संबंधी मुद्दों को उठाया। आज यहां एक बयान में अरोड़ा ने कहा कि उनके अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने पंजाब भर के सभी सरकारी अनुसंधान एवं विकास केंद्रों में नवीनतम अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने आगे कहा कि मंत्री ने आश्वासन दिया कि ये उपकरण भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) योजना के तहत उपलब्ध कराए जाएँगे। पीयूष गोयल ने यह वादा अरोड़ा द्वारा इंडियन एसोसिएशन ऑफ हैंड टूल्स (आईएएचटी), लुधियाना के लिए 100 करोड़ रुपये के अनुदान का अनुरोध करते हुए एक पत्र प्रस्तुत करने के बाद किया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आईएएचटी, लुधियाना, जो एक महत्वपूर्ण विनिर्माण और निर्यात केंद्र है, में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे की आवश्यकता है, लेकिन आधुनिक परीक्षण और प्रमाणित प्रयोगशाला सुविधाओं का अभाव इसकी वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को सीमित करता है। अरोड़ा ने केंद्रीय मंत्री को पंजाब में रणनीतिक बुनियादी ढांचा समर्थन के लिए एक और अनुरोध पत्र भी सौंपा। उन्होंने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे के साथ आर्थिक गलियारे का मामला उठाया।

