संगरूर : पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू
संगरूर, 14 जुलाई (निस)
जिले में दो सरपंच और 24 पंच पदों को भरने के लिए 27 जुलाई को पंचायत उपचुनाव कराए जाएंगे। रविवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन पहले दिन कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) सुखचैन सिंह ने बताया कि इस संबंध में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। नामांकन 14 से 17 जुलाई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 जुलाई को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 जुलाई तय की गई है।
मतदान 27 जुलाई को होगा और मतगणना भी मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन केंद्रों पर की जाएगी। सरपंच पद के लिए पलासौर (धूरी) और मिर्जा पट्टी (सुनाम) गांवों में चुनाव होंगे। पंच पदों के लिए 24 गांवों में चुनाव होंगे जिनमें बलद खुर्द, फतेहगढ़ भादसों, मेहसामपुर, तूरी, कादर नगर, गोबिंदपुरा, भगवानपुरा आदि शामिल हैं। सरपंच पद के लिए व्यय सीमा 40,000 रुपये और पंच पद के लिए 30,000 रुपये तय की गई है।