Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sangrur News आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों को भाजपा का समर्थन

संगरूर, 29 दिसंबर (निस)Sangrur News भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने रविवार को डीसी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों के धरने में शामिल होकर उन्हें हरसंभव समर्थन देने का आश्वासन दिया। खन्ना ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर में रविवार को आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों के साथ धरने में शामिल भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना। -निस
Advertisement
संगरूर, 29 दिसंबर (निस)Sangrur News भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने रविवार को डीसी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों के धरने में शामिल होकर उन्हें हरसंभव समर्थन देने का आश्वासन दिया।

खन्ना ने भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक नेता जॉनी सिंगला से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे इन शिक्षकों की जायज मांगों पर पंजाब सरकार का ध्यान नहीं है।

Advertisement

धरने पर बैठे शिक्षकों पर बरसाई लाठियां : खन्ना

मीडिया से बातचीत में खन्ना ने कहा कि पिछले कई महीनों से चल रहे इस धरने के दौरान शिक्षकों पर लाठियां बरसाई गईं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। शिक्षकों की मांगें जल्द पूरी होनी चाहिए ताकि अनशन समाप्त हो सके।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वे कैबिनेट मंत्रियों हरपाल चीमा और अमन अरोड़ा से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। खन्ना ने कहा कि अनशन पर बैठे शिक्षक नेताओं की जान उनके परिवार और शिक्षक संघ के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Advertisement
×