Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sangrur Crime : पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में दोस्त का बेरहमी से कत्ल, गिरफ्तार

पुलिस ने हत्यारे व उसके बेटा-बेटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा निस

संगरूर, 2 मार्च

Advertisement

पत्नी के साथ अवैध संबंध से गुस्साए व्यक्ति ने दोस्त की कटार से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोस्त की गर्दन धड़ से अलग करके गंदे नाले में फेंक दी। अभी तक पुलिस केवल मृतक की गर्दन ही तलाश कर पाई है, जबकि बॉडी के अन्य पार्ट की ढूंढे जा रहे हैं। थाना सिटी संगरूर पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

18 फरवरी से भाई का मोबाइल फोन बंद पड़ा है

मृतक के भाई के बयानों के आधार पर पुलिस ने हत्यारे व उसके बेटा-बेटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। इस संबंध में‌ जानकारी देते हुए एसएचओ सिटी मनप्रीत सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को मुकेश कुमार पुत्र राम नारायण निवासी कैंथी, थाना ओवरा जिला औरंगाबाद बिहार ने भाई राकेश कुमार निवासी हाल आबाद प्रताप नगर संगरूर की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी थाने में दर्ज हुई थी। मुकेश कुमार ने बताया कि 18 फरवरी से उसके भाई का मोबाइल फोन बंद पड़ा हुआ है।

भाई संगरूर-पटियाला मेन रोड पर आईएएल प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसने भाई की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। भाई राकेश कुमार अपने साथी अजय कुमार के परिवार समेत प्रताप नगर संगरूर में रहता था। उन्हें शक है कि अजय कुमार ने राकेश कुमार के बैंक में पड़े पैसे हड़पने की खातिर उसकी हत्या कर दी होगी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अजय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने कबूल किया कि मैंने हत्या की है।

दोनों ने इकट्ठे बैठकर खूब शराब पी

पूछताछ के दौरान आरोपित ने दिलदहला देने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अजय राम कुमार व राकेश कुमार पिछले करीब 5 वर्ष से साथ रह रहे हैं। अजय को शक था कि राकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी के चलते उसने मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों ने इकट्ठे बैठकर खूब शराब पी। जब राकेश बेसुध हो गया तो अजय ने तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया। कत्ल करने के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने की खातिर कटार से कई टुकड़े कर दिए।

इस दौरान राकेश की गर्दन को लिफाफे में डालकर सुनाम-सोहियां रोड पर मौजूद गंदे नाले में फेंक दिया। बाकी टुकड़े अलग-अलग जगह पर फेंक दिए। पुलिस ने अजय कुमार की निशानदेही पर राकेश का सिर गंदे नाले में से बरामद कर लिया। शरीर के बाकी पार्ट की तलाश की जा रही है। आरोपित को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया। मृतक के भाई मुकेश के बयानों पर पुलिस ने अजय, उसकी बेटी प्रिया कुमारी व बेटे आकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement
×