मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संदीप जिंदल फिर बने प्रधान

राजपुरा,18 मार्च (निस) लोकहित संस्था राजपुरा की एक विशेष मीटिंग संस्था के चेयरमैन सुच्चा सिंह एडवोकेट की अगुवाई में हुई। महासचिव जगदीश कुमार हितैषी ने बताया कि संस्था द्वारा संदीप जिंदल की अगुवाई में बहुत से सामाजिक कार्य किए गए...
Advertisement

राजपुरा,18 मार्च (निस)

लोकहित संस्था राजपुरा की एक विशेष मीटिंग संस्था के चेयरमैन सुच्चा सिंह एडवोकेट की अगुवाई में हुई। महासचिव जगदीश कुमार हितैषी ने बताया कि संस्था द्वारा संदीप जिंदल की अगुवाई में बहुत से सामाजिक कार्य किए गए हैं, जैसे कि मेडिकल कैंप, स्टेशनरी वितरण, दांतों का चेकअप कैंप और लगभग 22 स्कूलों में 350 के करीब जर्सियां बांटी गईं। हितैषी ने बताया कि 2025-26 के लिए प्रदान पद के चुनाव पर भी चर्चा की गई। इस दौरान एडवोकेट सुच्चा सिंह ने संदीप जिंदल के नाम का प्रस्ताव रखा। एम एल आजाद ने इस पर सहमति जताई और सभी मेंबरों ने संदीप जिंदल को आगामी वर्ष 2025-26 के लिए दोबारा प्रधान बनने पर खुशी जताई। इस मौके पर दलजीत सिंह राठौर, सुच्चा सिंह एडवोकेट, रिकी वालिया कृष्ण कुमार टेलर, सुरिंदर भाटिया, योगराज जोशी के अलावा कई मेंबर मौजूद थे। इस मौके पर दीपक सूद, चेयरमैन मार्केट कमेटी राजपुरा और जसबीर सिंह चंदूआ चेयरमैन मार्केट कमेटी बनूड़ को भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया

Advertisement

Advertisement
Show comments