मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समराला : गांव पवात में तीन गायें मृत मिलीं, चार को गौशाला भेजा गया

सुरजीत सिंह/निस समराला, 13 अप्रैल लुधियाना जिले के समराला उपमंडल स्थित गांव पवात के जंगलों में पशुओं के प्रति क्रूरता का एक दुखद मामला सामने आया है। शनिवार देर रात कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर स्थानीय गौ-रक्षक और...
Advertisement

सुरजीत सिंह/निस

समराला, 13 अप्रैल

Advertisement

लुधियाना जिले के समराला उपमंडल स्थित गांव पवात के जंगलों में पशुओं के प्रति क्रूरता का एक दुखद मामला सामने आया है। शनिवार देर रात कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर स्थानीय गौ-रक्षक और पुलिस मौके पर पहुंचे, जहां तीन गायें मृत अवस्था में मिलीं। समय रहते चार अन्य गायों को सुरक्षित निकालकर गौशाला पहुंचाया गया।

शिवसेना बाल ठाकरे के यूथ प्रधान रमन वडेरा ने बताया कि उन्हें आधी रात को गौ-रक्षक सतीश कुमार से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गायों को जंगल की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस को सूचित किया और तुरंत मौके पर पहुंचे। जंगल में तीन गायें मृत पाई गईं, जबकि चार अन्य गायों को जीवित बचा लिया गया। सभी जीवित गायों को गांव की गौशाला में रखा गया है। मृत गायों का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से किया गया।

घटनाओं की पुनरावृत्ति से चिंता

वडेरा के अनुसार, क्षेत्र में इस प्रकार की यह पांचवीं घटना है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश है। उन्होंने इसे त्योहारों के समय सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने शुरू की जांच

डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Advertisement
Tags :
Communal TensionCow ProtectionCow SlaughterGaushalaHanuman JayantiPolice ActioRaman VaderaSamralaShiv Senaगौ-रक्षकगौ-हत्यागौशालाजंगलपंजाबपंजाब पुलिसपवात गांवबैसाखीरमन वडे़राशिव सेना बाल ठाकरेसमरालाहनुमान जयंतीहिंदू समुदाय
Show comments