Samrala SHO Death: शादी से लौट रहे समराला के SHO की इनोवा ट्रक से टकराई, मौके पर ही मौत
समराला, 7 दिसंबर (सुरजीत सिंह/निस) Samrala SHO Death: समराला थाने में तैनात दविंदरपाल सिंह एस एच ओ की गत रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब दविंदरपाल सिंह अमलोह में एक विवाह समारोह के उपरांत...
Advertisement
समराला, 7 दिसंबर (सुरजीत सिंह/निस)
Samrala SHO Death: समराला थाने में तैनात दविंदरपाल सिंह एस एच ओ की गत रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब दविंदरपाल सिंह अमलोह में एक विवाह समारोह के उपरांत देर रात अपने घर गोबिंदगढ़ अपनी इनोवा गाड़ी से वापस आ रहे थे। इसी दौरान गाड़ी सड़क पर ट्रक के नीचे जा घुसी।
Advertisement
बताया जाता है कि दविंदरपाल सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पता लगने पर आस पास के लोगों ने बमुश्किल गाड़ी से शव को बाहर निकाला। पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके शव को शव गृह में उनके परिजन आने तक रखवा दिया है।
दविंदरपाल सिंह के निधन पर समराला थाने और उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है। दविंदरपाल सिंह बहुत ही मैत्रीपूर्ण स्वभाव के अधिकारी थे। वे जनता के कार्यों को करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।
Advertisement
×