ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

समराला पुलिस द्वारा हेरोइन समेत दो गिरफ्तार

समराला, 5 जुलाई (निस) खन्ना जिले की एसएसपी डॉ. ज्योति यादव के निर्देशों पर अमल करते हुए समराला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम को तेज कर दिया है। सब-डिवीजन समराला के डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि एएसआई...
Advertisement

समराला, 5 जुलाई (निस)

खन्ना जिले की एसएसपी डॉ. ज्योति यादव के निर्देशों पर अमल करते हुए समराला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम को तेज कर दिया है। सब-डिवीजन समराला के डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि एएसआई हरजिंदर सिंह, चौकी इंचार्ज बरधालां अपनी पुलिस पार्टी के साथ हैडों चौकी के सामने चंडीगढ़-लुधियाना हाईवे पर नाकाबंदी कर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लुधियाना की ओर से आ रही एक बस में से एक लड़का और एक लड़की पुलिस की नाकाबंदी देखकर उतरकर भागने की कोशिश करने लगे। शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 300 ग्राम हेरोइन, 600 रुपए नकद और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देव अर्जुन वैष्णव निवासी सज्जन पट्टी थाना महिरों जिला मोगा और जशनप्रीत कौर निवासी महिणा के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह हेरोइन खरड़ क्षेत्र में बेची जानी थी।

Advertisement