Samrala : मूर्ति विसर्जन के लिए सुरक्षित स्थल तय
गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु सतलुज नदी में मूर्तियों का विसर्जन करते हैं। लेकिन इस बार लगातार वर्षा के कारण नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है और तेज़ बहाव...
Advertisement
गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु सतलुज नदी में मूर्तियों का विसर्जन करते हैं। लेकिन इस बार लगातार वर्षा के कारण नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है और तेज़ बहाव के चलते नदी किनारे एकत्र होना असुरक्षित माना गया है। इसी स्थिति को देखते हुए ज़िला लुधियाना के जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु जैन ने सभी उपमंडल अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र वैकल्पिक विसर्जन स्थलों की व्यवस्था करने के आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों की पालना करते हुए एसडीएम रजनीश अरोड़ा ने जानकारी दी कि मूर्ति विसर्जन के लिए दो सुरक्षित स्थल तय किए गए है। गढ़ी पुल के माछीवाड़ा की ओर का हिस्सा और नीलों पुल के पास क्वीन फ्लावर रेस्टोरेंट के साथ का क्षेत्र। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और निर्धारित स्थलों के अलावा कहीं भी मूर्ति विसर्जन करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement