मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑस्ट्रेलिया में समाना के युवक की दुर्घटना में मौत

पंजाब के समाना के सस्सी ब्राह्मणा गांव का एक परिवार उस समय गहरे शोक में डूब गया जब उनके बेटे भूपिंदर कुमार शर्मा पुत्र धर्म चंद शर्मा की ऑस्ट्रेलिया में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वर्ष 2008 में...
Advertisement

पंजाब के समाना के सस्सी ब्राह्मणा गांव का एक परिवार उस समय गहरे शोक में डूब गया जब उनके बेटे भूपिंदर कुमार शर्मा पुत्र धर्म चंद शर्मा की ऑस्ट्रेलिया में एक सड़क हादसे में मौत हो गई।

वर्ष 2008 में बेहतर जीवन की तलाश में विदेश गए भूपिंदर ने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर ऑस्ट्रेलिया का रुख किया था। वहां उन्होंने ट्रॉली चलाने का काम शुरू किया और ब्रिस्बेन में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ बस गए। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया।

Advertisement

उनकी पत्नी, बेटा बिनक और बेटी अदिति इस समय ब्रिस्बेन में हैं। भूपिंदर की मां बिमला देवी ने रोते हुए कहा कि ‘मेरा बेटा सरवन कुमार जैसा था, जब मैं उसके पास गई थी तो उसने मेरी खूब सेवा की।’ परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से अपील की है कि उनके बेटे का शव जल्द भारत लाया जाए, क्योंकि इसे लाने का खर्च करीब 42 लाख रुपये बताया जा रहा है।

Advertisement
Show comments