समाना नगर कौंसिल अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता निलंबित
उल्लेखनीय है कि 26 मई को नगर कौंसिल के कुल 21 पार्षदों में से 16 ने बैठक के दौरान अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का एजेंडा पारित कर 28 मई को बैठक का नोटिस दिया था, जिसके अनुसार आज की बैठक में 16 पार्षदों व विधायक चेतन सिंह जौड़माजरा ने कौंसिल अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया।
नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी बरजिंदर सिंह ने अध्यक्ष को पद से निलम्बित करने की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्षदों द्वारा दो तिहाई बहुमत से नगर कौंसिल अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के बाद की गई कार्रवाई के तहत उन्हें निलम्बित किया गया है। इस प्रस्ताव की एक प्रति डिप्टी कमिश्नर पटियाला को भेज दी गई है। इस संबंध में अश्वनी गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा कथित दबाव डाला गया। इस डर से उनके कुछ साथी बैठक में शामिल नहीं हुए। उन्होंने नेम प्लेट हटाए जाने को गलत बताया और कहा कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, अभी तक उन्हें हटाया नहीं गया है। वह इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे।