साहिबदीप सिंह अकाल अकेडमी के हेड ब्वॉय नियुक्त
क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था अकाल अकेडमी, ढींडसा में आज विद्यालय की प्रधानाचार्या अरविंदरपाल कौर ओबरॉय के नेतृत्व में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह के दौरान स्कूल प्रिंसिपल...
Advertisement
क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था अकाल अकेडमी, ढींडसा में आज विद्यालय की प्रधानाचार्या अरविंदरपाल कौर ओबरॉय के नेतृत्व में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
समारोह के दौरान स्कूल प्रिंसिपल की देखरेख में इनवेस्चर सेरेमनी सम्पन्न हुई, जिसके अंतर्गत हेड ब्वॉय और हेड गर्ल का चयन किया गया। 11वीं साइंस के छात्र साहिबदीप सिंह को हेड ब्वॉय और ग्यारहवीं कॉमर्स की छात्रा गुरनूर कौर को हेड गर्ल चुना गया। प्रिंसिपल ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त नए हाउस कैप्टन और हाउस प्रीफेक्ट भी नियुक्त किए गए। सभी विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन लगन और ईमानदारी से करेंगे, शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

