Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जान-माल की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता : वर्मा

भारी बारिश के कारण राज्य में 3 लाख एकड़ ज़मीन प्रभावित हुई है और 1.25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त राजस्व अनुराग वर्मा ने ज़िला फ़िरोज़पुर में सतलुज नदी के किनारे बसे गांवों का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भारी बारिश के कारण राज्य में 3 लाख एकड़ ज़मीन प्रभावित हुई है और 1.25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त राजस्व अनुराग वर्मा ने ज़िला फ़िरोज़पुर में सतलुज नदी के किनारे बसे गांवों का दौरा करने के बाद यह जानकारी दी। इस अवसर पर डिवीज़नल कमिश्नर फ़िरोज़पुर अरुण सेखड़ी, डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा और एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू भी मौजूद थे।

वित्तायुक्त राजस्व अनुराग वर्मा, आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया इंचार्ज निरवैर सिंह सिंधी सोशल मीडिया इंचार्ज मलकीत सिंह, ब्लॉक प्रधान जसवीर सिंह , बक्शी सिंह संधू मेंबर जिला योजना बोर्ड ने जिले में बाढ़ से ग्रामीणों और जिला प्रशासन को हुए नुकसान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता बाढ़ में फंसे लोगों की जान-माल की रक्षा करना, उन्हें राहत केंद्रों में सुरक्षित स्थानों पर रखना और छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के खाने-पीने की व्यवस्था करना है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की मांग है कि उनकी जमीनों का स्थायी मालिकाना हक दिया जाए और गिरदावरी के माध्यम से फसल के नुकसान का मुआवजा दिया जाए। इस संबंध में जिले के संबंधित अधिकारियों को फसल के नुकसान के बारे में आंकड़े एकत्र करने के निर्देश दिए गए हैं और माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान जी से चर्चा करने के बाद उनके निर्देशों के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि फ़िरोज़पुर ज़िले में लगभग 107 गांव प्रभावित हुए हैं और लगभग 45000 लोग भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। कुछ प्रभावित ग्रामीणों को ज़िला प्रशासन द्वारा बनाए गए आठ राहत केंद्रों में सुरक्षित रखा गया है जहाँ उन्हें खाने-पीने के सामान के अलावा हर ज़रूरी सामान मुहैया कराया गया है।

इस अवसर पर एडीसी दमनजीत सिंह मान के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Advertisement
×