Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बठिंडा में लैंड पूलिंग नीति के विरोध में शिअद का धरना

चुनावों के लिए फंड एकत्र करने को है यह योजना : सुखबीर बादल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बठिंडा में सोमवार को पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ धरना देते शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता। -पवन शर्मा
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार की पंजाब सरकार की लैंडपूलिंग योजना के खिलाफ आज बठिंडा में मिनी सचिवालय के बाहर शिअद प्रधान सुखबीर बादल और बठिंडा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में प्रस्ताव भी पारित किया गया कि पंजाब सरकार को एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी, जब तक सरकार लैंड पूलिंग स्कीम को वापस नहीं लेती, हम अपना आंदोलन इसी तरह जारी रखेंगे।

जनसमूह को संबोधित करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सरकार को इस जनाक्रोश के आगे झुकना ही होगा और इस किसान विरोधी योजना को वापस लेना ही होगा। सुखबीर बादल ने कहा कि मैं अपना वादा दोहराता हूँ कि मैं किसानों की एक इंच भी ज़मीन बलपूर्वक अधिग्रहित नहीं होने दूँगा, इसलिए चाहे मुझे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े, मैं पीछे नहीं हटूँगा। सुखबीर ने कहा कि सिर्फ लुधियाना में ही 24 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन सरकार लैंडपूलिंग के तहत कब्जे में लेने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने देशभर में आप पार्टी के आगामी चुनाव अभियानों के लिए फंड जुटाने के लिए दिल्ली के बिल्डरों के साथ पंजाब की 65 हजार एकड़ जमीन औने-पौने भाव सौंपने के लिए 30 हजार करोड़ रूपये का गुप्त सौदा किया है। इस मौके पर जनमेजा सिंह सेखों, सिकंदर सिंह मलूका, जगसीर सिंह कल्याण, इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, जतिंदर सोढी, बलकार बराड़, रविप्रीत सिद्धू, प्रेम अरोड़ा, हरिंदर सिंह हिंदा, बीबी जोगिंदर कौर, बलजीत सिंह बीरबेमान, यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंझर, एसओआई अध्यक्ष रणबीर सिंह लप्पी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

सिकंदर सिंह मलूका की अचानक तबीयत बिगड़ी

इस धरने के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका की अचानक तबीयत बिगड़ हो गई। वह मीडिया को संबोधित करने लगे, तो उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके पूरी तरह स्वस्थ होने की सूचना दी।

Advertisement
×