पंजाब के हितों की लड़ाई लड़ रही शिअद : बबलू लोपों
समराला, 2 जून (निस) शिरोमणि अकाली दल के सदस्यता अभियान में गांव बालियों में हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में 200 लोगों ने सदस्यता फॉर्म भरकर शिरोमणि अकाली दल के पूर्व जिला यूथ प्रधान बरजिंदर सिंह बबलू लोपों को सौंपे। ये...
गांव बालियों में हरप्रीत सिंह संधर भरती फॉर्म की कॉपियां पूर्व यूथ प्रधान ब्रिजेंद्र सिंह लोपों को सौंपते हुए। -निस
Advertisement
समराला, 2 जून (निस)
शिरोमणि अकाली दल के सदस्यता अभियान में गांव बालियों में हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में 200 लोगों ने सदस्यता फॉर्म भरकर शिरोमणि अकाली दल के पूर्व जिला यूथ प्रधान बरजिंदर सिंह बबलू लोपों को सौंपे। ये भर्ती कॉपियां आगे पांच सदस्यीय कमेटी को सौंपी जाएंगी। बबलू लोपों ने कहा कि जिस प्रकार इस गांव के लोगों ने पांच सिंह साहिबान द्वारा गठित भर्ती कमेटी पर पूर्ण विश्वास जताया है, वह विश्वास सिख कौम को चढ़दी कला की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ही एकमात्र ऐसी क्षेत्रीय पार्टी है, जो लगातार पंजाब के हितों के लिए लड़ती आई है। इस मौके पर चरनजीत, रघुबीर, प्रितपाल सिंह, सुखचैन सिंह संधर, बलकार सिंह संधर, बलविंदर पूनियां, सुरिंदर सिंह सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×