RSS Leader’s Son Shot Dead फिरोजपुर में आरएसएस नेता के बेटे की हत्या, हमलावरों की तलाश तेज
RSS Leader’s Son Shot Dead फिरोजपुर शहर शनिवार रात गोलियों की आवाज से दहल उठा। आरएसएस नेता के बेटे नवीन अरोड़ा (40) की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। नवीन अरोड़ा मोची बाजार में मनियारी की दुकान...
RSS Leader’s Son Shot Dead फिरोजपुर शहर शनिवार रात गोलियों की आवाज से दहल उठा। आरएसएस नेता के बेटे नवीन अरोड़ा (40) की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। नवीन अरोड़ा मोची बाजार में मनियारी की दुकान चलाते थे और रोज़ की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हमले के बाद बाजार में भगदड़ मच गई। लोग दुकानों के शटर गिराकर इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों का कहना है कि वारदात के पीछे की साजिश को लेकर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
भाजपा नेता राजेश महिता ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि ‘पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।’ उन्होंने सरकार से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
वहीं, स्थानीय विधायक रणवीर सिंह भुल्लर रात को घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

