Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लुधियाना में 2400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

स्कूल की प्रबंधन समिति के सदस्यों पर मामला दर्ज
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लुधियाना, 9 जनवरी ( निस )

एक बड़े घटनाक्रम में थाना नंबर 5 पुलिस ने पुराने एवं प्रख्यात न्यू हायर सेकेंडरी स्कूल, सराभा नगर के प्रबंधन पर धोखाधड़ी और लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा स्कूल के लिए प्रबंधन को आवंटित की गई जमीन पर अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधि चलाने के आरोप में आज एक मामला दर्ज किया है। डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियों का हवाला देते हुए 2400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का उल्लेख किया है।

Advertisement

लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (एलआईटी) के चेयरमैन द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार शहर की एक अति प्राइम लोकेशन पर 4.71 एकड़ जमीन के एक पॉकेट पर प्लेवे ‘ऑर्किड जूनियर इंटरनेशनल स्कूल ‘ चलाया जा रहा है। पॉकेट बी में न्यू सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग है। पॉकेट डी में ‘श्री राम यूनिवर्सल स्कूल ‘, पॉकेट ई में एक और प्लेवे ‘कंगारू प्लेवे स्कूल’, पॉकेट एफ में स्टाफ क्वार्टर हैं और पॉकेट जी में एक नई बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। मुख्य सड़क पर माडिया ग्रुप ने ‘ बिजनेस विद डिफरेंस ‘ का होर्डिंग लगाया है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन समिति को प्लेवे स्कूलों से मोटा किराया मिल रहा है। थाना में दर्ज रपट अनुसार जब एलआईटी ने प्रबंधन समिति को पत्र लिखकर उल्लंघनों पर जवाब मांगा था, तो समिति ने स्टे की मांग करते हुए अदालत का रुख किया। हालांकि, अदालत ने समिति को कोई स्टे नहीं दिया था। मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को सूचीबद्ध की गई है।

पंजाब विधानसभा की स्थानीय निकाय समिति ने भी 5 नवंबर 2024 को आयोजित बैठक में उल्लंघनों का नोटिस लिया था और कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की थी। सुधार ट्रस्ट ने इससे पहले 2 अप्रैल, 2019 को न्यू हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन को भूमि के आवंटन को रद्द करने के लिए एक एजेंडा प्रस्तावित किया था, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण एजेंडा पारित नहीं किया गया।

स्कूल को बचाने के लिए आगे आए पूर्व छात्र

स्कूल के पूर्व छात्रों का एक समूह स्कूल को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। न्यू हाई स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन ने हाल ही में सांसद संजीव अरोड़ा जो इस स्कूल के पुराने छात्र भी हैं, को इस मुहिम में शामिल किया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गर्ग ने कहा कि जमीन से सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद होनी चाहिए और स्कूल को बहाल किया जाना चाहिए। पुलिस डिवीजन नंबर 5 के एसएचओ इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने बताया कि एलआईटी चेयरमैन ने 7 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। न्यू हायर सेकेंडरी स्कूल, सराभा नगर के प्रबंधन के खिलाफ भादंसं की धाराओं 420 और 120-बी के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement
×