मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोटरी क्लब ग्रेटर राजपुरा ने गांव जय नगर में बांटे पौधे

पंजाब को हरा-भरा बनाने के लिए रोटरी क्लब ग्रेटर राजपुरा की ओर से गांव जय नगर में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर क्लब प्रधान डॉ. सुरिंदर कुमार की अगुवाई में टीम ने ग्रामीणों को 221 पौधे वितरित किए।...
राजपुरा के गांव जय नगर में ग्रामीणों को पौधे वितरित करते रोटरी क्लब ग्रेटर राजपुरा के प्रधान डॉ. सुरिंदर कुमार व अन्य सदस्य। -निस
Advertisement
पंजाब को हरा-भरा बनाने के लिए रोटरी क्लब ग्रेटर राजपुरा की ओर से गांव जय नगर में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर क्लब प्रधान डॉ. सुरिंदर कुमार की अगुवाई में टीम ने ग्रामीणों को 221 पौधे वितरित किए।

इस मौके पर सचिव सतविंदर चौहान, प्रोजेक्ट चेयरमैन मान सिंह और इशवर लाल भी मौजूद रहे। ग्रामीणों को पौधे सौंपते हुए डॉ. सुरिंदर कुमार ने कहा कि प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है और इसका मुख्य कारण पेड़ों की घटती संख्या है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि पौधारोपण के साथ उनकी देखभाल भी जिम्मेदारी से की जाए, तभी पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।

Advertisement

 

 

Advertisement