रोपड़ रेंज के डीआईजी भुल्लर को सीबीआई कोर्ट ने भेजा जेल
करीब 21 घंटे चली छापेमारी, 7 करोड़ रुपये बरामद
रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को चंडीगढ़ की सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेज दिया। जांच एजेंसी ने भुल्लर और सहआरोपी कृष्ण शारदा को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया। इससे पहले सेक्टर-16 स्थित अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच कराई गई। सीबीआई ने अदालत में भुल्लर का रिमांड नहीं मांगा। भुल्लर की ओर से पेश हुए वकील एएच धनोआ ने कहा कि उनके मुवक्किल को झूठे मामले में फंसाया गया है। धनोआ की अपील पर अदालत ने भुल्लर को जरूरी दवाइयां आदि मुहैया कराने का आदेश दिया। अदालत के बाहर भुल्लर ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
इस बीच, सीबीआई ने चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित भुल्लर की कोठी में करीब 21 घंटे तक तलाशी ली। मौके पर मिली पांच करोड़ की नकदी सात करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। छापेमारी के दौरान नोट गिनने वाली तीन मशीनों का इस्तेमाल किया गया। नकदी के अलावा डेढ़ किलो सोना (ढाई किलो तक पहुंचने की चर्चा), बीएमडब्ल्यू और ऑडी कारों की चाबियां, संपत्ति के दस्तावेज, 22 लग्जरी घड़ियां, 40 लीटर विदेशी शराब, डबल बैरल बंदूक, रिवॉल्वर आदि बरामद किया गया है। समराला में एक फार्महाउस का भी पता चला है।
व्हाट्सएप कॉल बनी गिरफ्तारी का आधार!
चंडीगढ़ के सेक्टर-9डी से 11 अक्तूबर को एक व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग सामने आई, जिसने हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की नींव रखी। इस कॉल में भुल्लर को यह कहते सुना गया, ‘8 फड़ने ने 8... चल जिन्ना दिंदा ए फड़ी चल, ओहनू कह 8 कर दे पूरा।’ पता चला है कि डीआईजी का पंजाब पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी से पोस्टिंग को लेकर विवाद भी चल रहा था। जानकारी के अनुसार, डीआईजी ने स्क्रैप डीलर को एक बार अपने दफ्तर भी बुलाया था।
शिकायतकर्ता ने मांगी सुरक्षा
शिकायतकर्ता स्क्रैप डीलर ने शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। जस्टिस अमन चौधरी के समक्ष अपनी याचिका में नरेश बत्ता ने भुल्लर और उनके ‘निजी लोगों’ से जान की रक्षा करने के निर्देश देने की मांग की।