लूट की साजिश नाकाम : मुठभेड़ के बाद कुख्यात गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार
बरनाला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लूट की साजिश रच रहे एक कुख्यात गिरोह के चार सदस्यों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। आरोपियों ने पुलिस की घेराबंदी देख फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उन्हें काबू कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के पास से चार पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक वर्ना कार (नंबर PB13 BJ-9164) बरामद की गई है।
एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को इन बदमाशों की गुप्त सूचना मिली थी। बताया गया था कि यह आरोपी वर्ना कार में सवार होकर किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जैसे ही पुलिस टीम ने सेखां रोड पर चेकिंग के दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की, आरोपियों ने कार से उतरकर पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
हालांकि, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपियों—सतनाम सिंह उर्फ सत्ती (सेखां रोड, बरनाला), गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी (बस स्टैंड, भदौड़), सरम सिंह उर्फ रिंकू (नई दिल्ली) और दीपक सिंह (जिला कैथल, हरियाणा)—को मौके पर ही काबू कर लिया।
एसएसपी के अनुसार, मुख्य आरोपी सतनाम सिंह सत्ती पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ लूट, नशा तस्करी, अवैध शराब बिक्री और मारपीट जैसे 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, सरम सिंह पर भी नशा तस्करी का केस दर्ज है। ये सभी आरोपी मिलकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने थाना सदर में आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने, पुलिस पर हमला करने और लूट की साजिश रचने के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।