मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लुटेरों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना, बंदूक की नोक पर लूटपाट कर फरार

बठिंडा, 17 मई (निस) बीती रात पंजाब में बठिंडा-बीकानेर भारत माला राष्ट्रीय राजमार्ग भारत माला नेशनल हाईवे पर जोधपुर गांव के निकट रिलायंस पेट्रोल पंप पर कार में सवार होकर आए तीन लुटेरों ने तेजधार हथियारों के बल पर 10...
Advertisement

बठिंडा, 17 मई (निस)

बीती रात पंजाब में बठिंडा-बीकानेर भारत माला राष्ट्रीय राजमार्ग भारत माला नेशनल हाईवे पर जोधपुर गांव के निकट रिलायंस पेट्रोल पंप पर कार में सवार होकर आए तीन लुटेरों ने तेजधार हथियारों के बल पर 10 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पिछले दो सप्ताह में दो पेट्रोल पंपों को कार सवार लुटेरों ने निशाना बनाया है। कार सवार लुटेरों का गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है, लेकिन पुलिस गिरोह को पकड़ने में असफल नजर आ रही है। लुटेरे धारदार हथियारों की नोंक पर हजारों रुपए लूटकर फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली नजर आते हैं। इससे पहले 7 मई को इसी गिरोह ने गुरुसर सानेवाला में एक पेट्रोल पंप पर लूट की थी। दोनों वारदातों में एक ही कार का इस्तेमाल किया गया। पुलिस अब तक लुटेरों को पकड़ने में विफल रही है।

Advertisement

डीएसपी हिना गुप्ता ने बताया कि कार सवार लुटेरों ने धारदार हथियारों का प्रयोग करते हुए कल रात पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 10 हजार रुपये नकद और उनके मोबाइल फोन लूट लिए। यह लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। लुटेरे अपराध को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। डीएसपी हीना गुप्ता ने बताया कि सीआईए स्टाफ और सदर पुलिस की टीम लुटेरों की तलाश में जुटी है। उन्होंने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement
Show comments