मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर ऑटो रिक्शा लूटा, अज्ञात पर मामला दर्ज

16 अगस्त की सुबह राजपुरा-चंडीगढ़ रोड पर एक ऑटो रिक्शा लूटने की घटना हुई है। पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर...
Advertisement

16 अगस्त की सुबह राजपुरा-चंडीगढ़ रोड पर एक ऑटो रिक्शा लूटने की घटना हुई है। पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऑटो चालक राजन, जो गांधी कॉलोनी, पुराना राजपुरा के निवासी हैं, ने सदर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 16 अगस्त की सुबह 3:15 बजे वह अपना ऑटो रिक्शा लेकर गगन चौक के पास सवारियों का इंतजार कर रहे थे। तभी दो व्यक्ति उनके पास आए और उन्हें ज़ीरकपुर जाने के लिए कहा। उन्होंने उन्हें सवारी समझकर बिठा लिया। जब वे प्राइम हब के पास पहुँचे, तो पीछे बैठे एक व्यक्ति ने उनके सिर पर पिस्तौल तान दी और उन्हें पिछली सीट पर बैठने के लिए मजबूर किया। उन्होंने उनका मोबाइल फोन और जेब में रखे पैसे भी छीन लिए। इसके बाद, दोनों लुटेरों में से एक ऑटो चलाने लगा। तभी पीछे से एक वैगनआर कार भी आई। ऑटो चालक राजन का कहना है कि ऑटो में बैठने से पहले लुटेरों ने इसी वैगनआर कार चालक से हाथ मिलाया था, इसलिए संभव है कि कार चालक भी उनके साथ मिला हो। इसके बाद, उन व्यक्तियों ने राजन को आलमपुर कट के पास ऑटो से उतार दिया और ऑटो को राजपुरा की ओर मोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जब इस संबंध में जनसूआ चौकी प्रभारी सूबा सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हमें ऑटो चालक राजन की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि लुटेरे गगन चौक से सरहिंद रोड की ओर ऑटो लेकर मुड़े हैं।

Advertisement
Advertisement