पंजाब में रोडवेज के कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स आज करेंगे चक्का जाम
पंजाब सरकार द्वारा किलोमीटर स्कीम बसों की व्यवस्था के लिए टेंडर खोलने का विरोध कर रहे पंजाब रोडवेज पनबस पीआरटीसी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब के कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर 12 बजे से सरकारी बसों का चक्का जाम करने का ऐलान किया है। यूनियन प्रतिनिधियों के अनुसार सरकार और मैनेजमेंट 17 नवंबर को प्राइवेट बसों यानी किलोमीटर स्कीम बसों की व्यवस्था के लिए टेंडर खोलने की कोशिश करेगी, जिसका संगठन कड़ा विरोध करेगा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने ऐलान किया कि इस बार आर-पार की कार्रवाई होगी और मांगें पूरी न होने पर पक्का मोर्चा खोला जाएगा। संगठन के अनुसार 7 हजार से अधिक कर्मचारी विरोध करेंगे और अगर टेंडर खोले गए तो अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरकेश कुमार विक्की ने बताया कि परिवहन विभाग का निजीकरण करने का प्रयास हो रहा है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर से ठीक दोपहर 12 बजे पनबस और पीआरटीसी बसों का पूरा रूट जाम करके हड़ताल शुरू की जाएगी और कार्रवाई के तौर पर विभाग के एमडी और पीआरटीसी चेयरमैन के आवास और मुख्य कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। 18 नवंबर को चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास पर स्थायी धरना दिया जाएगा। ।
