ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

संगरूर के निकट सड़क हादसा, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

Road accident near Sangrur, three members of a family died
संगरूर के निकट भीषण सड़क हादसे में हादसे में क्षतिग्रस्त कार।- निस
Advertisement
संगरूर, 8 अप्रैल (निस) : संगरूर-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह संगरूर के निकट हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को पटियाला रेफर कर दिया गया है।

संगरूर के निकट आवारा पशुओं के कारण कार खो बैठी नियंत्रण

सदर थाना संगरूर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार के चार सदस्य स्विफ्ट कार में सवार होकर रामां मंडी से पटियाला की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगरूर के निकट उपली गांव के कट पर पहुंची तो आवारा पशुओं की मौजूदगी के कारण कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और लोहे के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार कृष्ण लाल, जितेंद्र और रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि करण कुमार गभीर घायल हो गए।

Advertisement

दवा लेने पटियाला जा रहे थे लोग

सभी को सिविल अस्पताल संगरूर ले जाया गया, जहां से करण कुमार को पटियाला रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और दवा लेने के लिए पटियाला जा रहे थे। सदर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस अधीक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

कार-टिप्पर की टक्कर, महिला समेत दो की मौत

पटियाला जिले के गांव सवाजपुर के नजदीक कार और टिप्पर की टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों स्विफ्ट कार में सवार थे। कार को सतनाम सिंह नामक 30 वर्षीय व्यक्ति चला रहा था। दुर्घटना के बाद टिप्पर चालक फरार हो गया। पसियाना थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतकों के शवों को पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक मूलेपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव के रहने वाले हैं।

Punjab: मोगा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

Haryana News : नरवाना में सड़क हादसे में घायल हुए 11 लोग तो अज्ञात व्यक्ति के शव से मचा हड़कंप

Advertisement
Tags :
Road AccidentSangrurपटियाला के राजिन्द्रा अस्पतालसंगरूर के निकट