मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Road Accident In Sangrur : संगरूर दिल्ली हाइवे पर BMW और ट्रक में टक्कर, आग लगने से 2 युवकों की मौत

हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला
Advertisement

Road Accident In Sangrur : संगरूर दिल्ली हाइवे पर गांव काकूवाला के पास हुए सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात बीएमडब्ल्यू कार और ट्रक में टक्कर हो गई।

टक्कर उपरांत कार को आग लग गई। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसा ग्रस्त कार में चार युवक सवार थे। उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं।

Advertisement

इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में उभ्या निवासी अमनजोत सिंह और दिड़बा निवासी दिलशाद की मौत हो गई। दिड़बा निवासी समीत सिंह और जसकरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

असिस्टेंट पुलिस स्टेशन ऑफिसर सुखविंदर सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newspunjab newsRoad AccidentRoad Accident In PunjabRoad Accident In SangrurSangrur Delhi HighwaySangrur Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments