Road Accident In Sangrur : संगरूर दिल्ली हाइवे पर BMW और ट्रक में टक्कर, आग लगने से 2 युवकों की मौत
हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला
Road Accident In Sangrur : संगरूर दिल्ली हाइवे पर गांव काकूवाला के पास हुए सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात बीएमडब्ल्यू कार और ट्रक में टक्कर हो गई।
टक्कर उपरांत कार को आग लग गई। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसा ग्रस्त कार में चार युवक सवार थे। उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं।
इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में उभ्या निवासी अमनजोत सिंह और दिड़बा निवासी दिलशाद की मौत हो गई। दिड़बा निवासी समीत सिंह और जसकरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
असिस्टेंट पुलिस स्टेशन ऑफिसर सुखविंदर सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

