मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मानसा के गांव में सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

मानसा जिले में कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भम्मे खुर्द गांव के पास एक कार चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी और बेटी...
Advertisement

मानसा जिले में कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भम्मे खुर्द गांव के पास एक कार चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई जबकि दो साल का एक बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। झुनीर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

झुनीर थाने के सब-इंस्पेक्टर केवल सिंह ने बताया कि सरदारेवाला गांव निवासी बरकत सिंह, उनकी पत्नी मनप्रीत कौर, बेटी दलवीर कौर और दो साल का बेटा रणवीर सिंह शनिवार दोपहर बाद मोटरसाइकिल पर भम्मे खुर्द गांव से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मानसा-सरदूलगढ़ राष्ट्रीय मार्ग पर तेज़ गति से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें मोटरसाइकिल चालक बरकत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी मनप्रीत कौर को सिविल अस्पताल मानसा में भर्ती कराया गया और पांच साल की बेटी दलवीर कौर को सरदूलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराने के बाद एम्स रेफर कर दिया गया। पत्नी मनप्रीत कौर और बेटी दलवीर कौर की एम्स में जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। दो साल के बेटे रणवीर सिंह को सिविल अस्पताल मानसा में भर्ती कराया गया, जहां से उसे छुट्टी दे दी गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments