मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूपीएससी में रिया की 89वीं रैंक

मोहाली, 22 अप्रैल (निस) सेक्टर 72 निवासी रिया कौर सेठी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 89 प्राप्त करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। एक आईएएस अधिकारी बनने की उनकी यात्रा संघर्ष, अटूट एकाग्रता और राष्ट्र...
मोहाली में अपने घर में मंगलवार को परिवार समेत खुशी मनाते हुए रिया कौर सेठी।
Advertisement

मोहाली, 22 अप्रैल (निस)

सेक्टर 72 निवासी रिया कौर सेठी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 89 प्राप्त करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। एक आईएएस अधिकारी बनने की उनकी यात्रा संघर्ष, अटूट एकाग्रता और राष्ट्र सेवा की गहरी भावना की मिसाल है। रिया ने 2017 में अपने पिता को खो दिया था, जो उनके जीवन का सबसे बड़ा प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। संयुक्त परिवार से आने वाली रिया, अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और बड़े भाई को देती हैं।

Advertisement

रिया ने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में पूरी की। इसके बाद उन्होंने जेएनयू से डेवलपमेंट स्टडीज़ में परास्नातक किया। उनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था। रिया ने कहा मैंने ज्यादातर पढ़ाई स्वयं की। मेरी रणनीति थी—सीमित स्रोत, बार-बार रिविज़न, और अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा। रिया बताती हैं। उसने कहा कि यह मेरा चौथा प्रयास और दूसरा इंटरव्यू था।

Advertisement
Show comments