सोलन में मुख्यमंत्री सुक्खू के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक
सोलन ज़िले के बद्दी में उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर दून के विधायक राम कुमार चौधरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा क्षेत्र के विकास कार्यों और परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभा स्थल और मार्गों के किनारे अवैध रूप से लगी रेहड़ी-फड़ी हटाई जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने जनता से अपील की कि 19 नवंबर, 2025 को हनुमान चौक, बद्दी में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री का स्वागत करें।
उपायुक्त शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुक्खू इस दौरे के दौरान करोड़ों रुपए की लागत से बने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे हनुमान चौक में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समयबद्ध और समन्वित तरीके से पूरी हों। पुलिस विभाग को सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई, जबकि नगर निगम और अन्य संबंधित विभाग सभा स्थल की सफाई, पेयजल, विद्युत और मंच व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उपमंडलाधिकारी बद्दी संजीव धीमान, पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रिया नागटा, नगर निगम बद्दी के संयुक्त आयुक्त अंकुर ठाकुर सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
