किन्नौर में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने 8 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, सड़क और ब्रिज परियोजनाओं का उद्घाटन
हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने बृहस्कोपतिवार को किन्नौर जिले के निचार उपमंडल में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पंचायत यांगपा-2 में 1 करोड़ 14 लाख रुपए से बनने वाले पंचायत भवन और 83 लाख रुपए की लागत से बने कुलदेव नारायण सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन भगवती मंदिर के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।
काफनू पंचायत में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा : मंत्री जगत सिंह नेगी
मंत्री ने काफनू पंचायत में निर्मित हेल्थ वेलनेस सेंटर, 55 लाख रुपए से बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफनू का अतिरिक्त भवन और सामुदायिक शौचालय ब्लॉक का लोकार्पण किया। 10 लाख रुपए की लागत से बने बास्केटबॉल कोर्ट और 95 लाख रुपए से बनने वाले पंचायत भवन का भी शिलान्यास किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काफनू को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पुरस्कार विजेता छात्राओं को क्रमशः 15 हजार, 10 हजार और 7 हजार रुपए वितरित किए।
सड़क, ब्रिज और बुनियादी ढांचे का लोकार्पण
जगत सिंह ने यांगपा-1 ग्राम पंचायत में काफनू-यांगपा सड़क पर 2.10 करोड़ रुपए से बने 120 फीट लंबे बैली ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके अलावा रालो सड़क पर भावा खड्ड में 2.30 करोड़ रुपए से बने बैली ब्रिज, 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित मुख्य प्रवेश द्वार, 7 लाख रुपए के सामुदायिक भवन का उद्घाटन और 5 लाख रुपए के स्नानगृह का शिलान्यास भी किया।
सरकार की प्रतिबद्धता और स्थानीय विकास
मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। वन अधिकार अधिनियम, मनरेगा, बागवानी व अन्य योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं और उपेक्षित वर्गों को सशक्त बनाने का निरंतर प्रयास जारी है।
मुख्य उपस्थित लोग
इस अवसर पर किनफेड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, तहसीलदार अरुण कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, जिला अधिकारीगण, ग्राम पंचायत प्रधान और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दलाई लामा के 90वें जन्मोत्सव समारोह में की शिरकत

