मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अलंकरण समारोह में छात्रों को सौंपी जिम्मेदारियां

राजपुरा, 31 मई (निस) मुक्त ट्रस्ट इंटरनेशनल स्कूल में वीरवार को भव्य अलंकरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें नवगठित छात्र परिषद को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। स्कूल की चेयरपर्सन मंदीप अहलूवालिया पाहवा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। समारोह का आरंभ भावपूर्ण गायन...
Advertisement

राजपुरा, 31 मई (निस)

मुक्त ट्रस्ट इंटरनेशनल स्कूल में वीरवार को भव्य अलंकरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें नवगठित छात्र परिषद को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। स्कूल की चेयरपर्सन मंदीप अहलूवालिया पाहवा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। समारोह का आरंभ भावपूर्ण गायन से हुआ, जिसके बाद छात्रों ने अनुशासित परेड की। प्रिंसिपल सोनिया शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को ईमानदारी, समर्पण व सेवा की शपथ दिलाई। नव नियुक्त परिषद में स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन, खेल कप्तान, हाउस कैप्टन व सांस्कृतिक सचिव शामिल रहे। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां भविष्य के इन नेताओं में नए संकल्प की भावना दिखी।

Advertisement

Advertisement
Show comments