मांगों को लेकर विधायक कुलवंत सिंह से मिले फेज़-6 और 9 के निवासी
फेज़-6 और फेज़-9 के क्वार्टरों के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज विधायक कुलवंत सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक के समक्ष इन क्वार्टरों की स्थायी अलॉटमेंट की मांग रखी।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व पार्षद आर.पी. शर्मा ने बताया कि ये मकान वर्ष 1978 में लोगों को दिए गए थे। लगभग 12 वर्ष पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस संबंध में प्रस्ताव को मंत्रिमंडल में मंज़ूरी मिल चुकी थी कि इन मकानों को स्थायी कर दिया जाएगा। यहां तक कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया था। लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण यह प्रक्रिया अधूरी रह गई और मामला आज तक लंबित पड़ा है।
आर.पी. शर्मा ने कहा कि इतने सालों से निवासी स्थायी अलॉटमेंट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसी संबंध में आज पुनः विधायक कुलवंत सिंह से मुलाक़ात की गई और उनसे आग्रह किया गया कि इस मामले को जल्द से जल्द हल करवाया जाए।
विधायक कुलवंत सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे पर संबंधित उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे और क्वार्टरों की अलॉटमेंट संबंधी समस्या को शीघ्र हल करवाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पार्षद आर.पी. शर्मा के अलावा कृष्ण, रंजीत सिंह, जगदीश सिंह, हेमराज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल थे।