मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री भेजी

बीते कुछ दिनों से प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के चलते माझा क्षेत्र में हुए भारी नुकसान के कारण नाभा हलके के नगर भादसों से बाढ़ पीड़ित पशुओं के लिए चारे का ट्रक हलका विधायक गुरदेव सिंह...
बाढ़ पीड़ित पशुओं के लिए चारे का ट्रक साथियों के साथ रवाना करते हलका विधायक गुरदेव सिंह देव मान।
Advertisement

बीते कुछ दिनों से प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के चलते माझा क्षेत्र में हुए भारी नुकसान के कारण नाभा हलके के नगर भादसों से बाढ़ पीड़ित पशुओं के लिए चारे का ट्रक हलका विधायक गुरदेव सिंह देव मान द्वारा रवाना किया गया। इस मौके पर विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने कहा कि यह मदद भादसों की पंचायत के काउंसलरों, दुकानदार वर्ग, नगर, ट्रक यूनियन और संभ्रांतजन द्वारा पार्टी बाजी से ऊपर उठकर सामूहिक रूप से भेजी जा रही है। इसके अलावा पटियाला के दानी सज्जनों द्वारा सेब की पेटियों की भी सेवा की गई है, जो इस ट्रक के साथ राजासांसी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए रवाना की गई हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है और सरकार की पूरी मशीनरी बचाव कार्यों में लगी हुई है उन्होंने कहा कि भादसों से राहत सामग्री का एक ट्रक अगले दो दिन के अंदर और रवाना किया जाएगा, इसके अतिरिक्त नाभा से लगभग चार ट्रक राहत सामग्री लेकर जल्द भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय हमें मिलकर मदद के लिए आगे आना चाहिए और पंजाबियों ने एक-दूसरे की मदद कर इस मुश्किल घड़ी में एकजुटता का संदेश दिया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments