Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंडियों की लेबर रेट में बढ़ोतरी से राहत, जताया सरकार का धन्यवाद

पंजाब सरकार द्वारा मंडी लेबर (पल्लेदारों) के रेट में 10% बढ़ोतरी किए जाने के फैसले का न्यू ग्रेन मार्केट एसोसिएशन राजपुरा के प्रधान दविंदर सिंह वैदवान ने स्वागत किया है। उन्होंने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान, खेतीबाड़ी मंत्री...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राजपुरा, 23 अगस्त — आढ़ती भाइयों के साथ जानकारी देते हुए राजपुरा व जिला पटियाला आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दविंदर वैदवान।-निस
Advertisement

पंजाब सरकार द्वारा मंडी लेबर (पल्लेदारों) के रेट में 10% बढ़ोतरी किए जाने के फैसले का न्यू ग्रेन मार्केट एसोसिएशन राजपुरा के प्रधान दविंदर सिंह वैदवान ने स्वागत किया है। उन्होंने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान, खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह, फूड सप्लाई मंत्री लाल चंद कटारूचक्क, तथा आढ़ती एसोसिएशन पंजाब का आभार प्रकट किया।

पहले रेट नहीं थे महंगाई के मुताबिक

वैदवान ने बताया कि पहले लेबर के रेट रेशों के हिसाब से तय होते थे, जो मौजूदा महंगाई के मुकाबले बेहद कम थे। इसका असर पंजाब में प्रवासी मजदूरों की संख्या में गिरावट के रूप में देखा गया।

Advertisement

अब इस 10% वृद्धि से धान की कुल मजदूरी में ₹100 करोड़, गेहूं की मजदूरी में ₹50 करोड़ तक की बढ़ोतरी होगी, जो न केवल लेबर, बल्कि किसानों और आढ़तियों के लिए भी राहत भरी खबर है।

जल्द शुरू होगी "आढ़त बढ़ाओ – आढ़ती बचाओ" मुहिम

दविंदर वैदवान ने यह भी एलान किया कि आढ़ती एसोसिएशन पंजाब की ओर से बहुत जल्द "आढ़त बढ़ाओ – आढ़ती बचाओ" नामक राज्यव्यापी मुहिम शुरू की जाएगी।

इस मुहिम का उद्देश्य आढ़तियों के अधिकारों की रक्षा और न्यायसंगत मुनाफे की मांग को मजबूती से उठाना होगा।

सरकार का सहयोग स्वागत योग्य

वैदवान ने कहा कि पंजाब सरकार का यह कदम मंडी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला है। इससे कृषि क्षेत्र में स्थिरता, प्रवासी मजदूरों की वापसी, और मंडी व्यवस्था की प्रभावशीलता में बढ़ोतरी होगी।

Advertisement
×