रवनीत बिट्टू बोले-चढ़दी कला मिशन लूट का जरिया
ट्रेन से श्रीमुक्तसर साहिब रेलवे स्टेशन पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में शामिल हुए। मीडिया से बातचीत में बिट्टू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा। उन्होंने बाढ़ के लिए...
Advertisement
ट्रेन से श्रीमुक्तसर साहिब रेलवे स्टेशन पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में शामिल हुए। मीडिया से बातचीत में बिट्टू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा। उन्होंने बाढ़ के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पंजाब सरकार की गलती के कारण पंजाब के 10-12 ज़िलों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कोष शुरू किया था तो अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मिशन चढ़दी कला शुरू किया है और उसमें बाढ़ पीड़ितों के लिए पैसे जमा करने को कहा है।
मंत्रियों से भी 10 से 12 करोड़ रुपये जमा करने को कहा जा रहा है और उद्योगपतियों व अन्य व्यापारियों से भी पैसे जमा करने को कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मिशन लूट का जरिया है।
Advertisement
Advertisement
×