बद्दी में नगर निगम की ओर से दशहरा मैदान में दशहरा उत्सव मनाया गया। जबकि बद्दी के वार्ड एक व दो के लोगों ने अलग से बद्दी स्कूल के साथ पार्किंग में दशहरा मनाया गया।
दशहरा मैदान में दून के विधायक राम कुमार मुख्य अतिथि रहे है। जबकि वार्ड एक व दो में नगर परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौधरी अध्यक्ष सुरजीत चौधरी मुख्य अतिथि रहे।
दोनों स्थानों पर रावण, मेघनाध व कुंभकरण के पुतले फूंके गए। दशहरा मेला कमेटी के अध्यक्ष संजीव कौशल ने बताया कि बद्दी के वार्ड एक व दो में अंबाला से आए राहुल रसिक दल व नंदलाल की टीमो ने सुंदर झांकियां निकाल कर दर्शकों का मंत्र मुग्ध किया। दोनों स्थानों पर भव्य आतिशबाजी का कायक्रम भी रखा गया था। मंच का संचालक सचिन बैंसल ने किया।
इस मौके पर ऊना से सोनी, डॉ. गगन जैन, नप उपाध्यक्ष मोहन लाल, राहुल अग्रवाल, सुभाष ठाकुर, निर्मल कोहली,गुरदयाल ठाकुर,सुभाष ठाकुर,कृष्ण कौशल, हरनेक ठाकुर, विशेषर शर्मा, आदित्य गौतम, आर्यन मेहता, वरूण कौशल, प्रशांत कौशल समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।