Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बद्दी के दशहरा मैदान व वार्ड एक में जलाया रावण

भव्य आतिशबाजी से लोगों का किया मनोरंजन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बद्दी के वार्ड एक व दो में दशहरा पर्व के दौरान रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले को अग्नि देते नगर परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौधरी, दशहरा मेला कमेटी के अध्यक्ष संजीव कौशल जलाते हुए ।-निस
Advertisement

बद्दी में नगर निगम की ओर से दशहरा मैदान में दशहरा उत्सव मनाया गया। जबकि बद्दी के वार्ड एक व दो के लोगों ने अलग से बद्दी स्कूल के साथ पार्किंग में दशहरा मनाया गया।

दशहरा मैदान में दून के विधायक राम कुमार मुख्य अतिथि रहे है। जबकि वार्ड एक व दो में नगर परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौधरी अध्यक्ष सुरजीत चौधरी मुख्य अतिथि रहे।

Advertisement

दोनों स्थानों पर रावण, मेघनाध व कुंभकरण के पुतले फूंके गए। दशहरा मेला कमेटी के अध्यक्ष संजीव कौशल ने बताया कि बद्दी के वार्ड एक व दो में अंबाला से आए राहुल रसिक दल व नंदलाल की टीमो ने सुंदर झांकियां निकाल कर दर्शकों का मंत्र मुग्ध किया। दोनों स्थानों पर भव्य आतिशबाजी का कायक्रम भी रखा गया था। मंच का संचालक सचिन बैंसल ने किया।

Advertisement

इस मौके पर ऊना से सोनी, डॉ. गगन जैन, नप उपाध्यक्ष मोहन लाल, राहुल अग्रवाल, सुभाष ठाकुर, निर्मल कोहली,गुरदयाल ठाकुर,सुभाष ठाकुर,कृष्ण कौशल, हरनेक ठाकुर, विशेषर शर्मा, आदित्य गौतम, आर्यन मेहता, वरूण कौशल, प्रशांत कौशल समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
×